वक़्त नहीं लगता
वक़्त गुजरते , वक़्त नहीं लगता |
लग जाते हैं बरसों ,
शिखर तक पहुँचते,
शिखर से उतरते , वक़्त नहीं लगता |
कल की ही बात है ,
हम दोस्त हुआ करते थे ,
रिश्ते बदलते, वक़्त नहीं लगता |
किसके वश में भला
चाहना , न चाहना !
दिल को मचलते , वक़्त नहीं लगता |
यूँ सरेआम न
इशारा किया कीजिये ,
लोगों को समझते , वक़्त नहीं लगता |
आज नाकारा हैं ,
तो ठुकराओगे हमें !
तकदीरें बदलते , वक़्त नहीं लगता |
अब कुछ भी कहने की
गुंजाइश ही नहीं है ,
इरादा बदलते , वक़्त नहीं लगता |
(राजनीति से )
कर लो जतन
कल की खातिर ऐ गद्दारो,
तख्ता पलटते , वक़्त नहीं लगता |
" प्रवेश"
No comments:
Post a Comment