Tuesday, October 4, 2016

कैसे कह दूँ बस अब मत रो !

सींचा जिसको आठ माह तक
तुमने अपने रक्त से
कितने सपने देखे थे
दोनों कितने आसक्त थे ।
देखा तुमने
इस दुनिया में आशा
भी चोरी हो जाती है
धू-धू जलते हैं सपने
रौशनी खो जाती है।
तुम पकड़कर कोई कोना
सुबक - सुबक रो लेती हो
अपने मन की दबी टीस को
आँसू से धो लेती हो।
हाथ तुम्हारा लिये हाथ में
मैं तुमको समझाता हूँ
मत रो मत रो कहता हूँ
खुद अंदर अश्रु बहाता हूँ।
मैं दिखा नहीं सकता आँसू
वरना तुम फिर से रो दोगी
आँखें मसल- मसलकर
इनकी ज्योत भी खो दोगी।
कभी नहीं जो जन्मा था
क्यों उसकी मृत्यु का शोक करें !
क्यों डूबें हम अन्धकार में
जीवन का आलोक हरें ! ~ प्रवेश ~

Sunday, October 2, 2016

मेरे पास नहीं आयेगा तो किधर जायेगा।
मैं भी हौंसला न दूँगा तो बिखर जायेगा।।

मेरा जो अच्छा वक़्त था मेरा नहीं रहा।
मेरा बुरा वक़्त भी गुज़र जायेगा।।

अपने घर में तो कुत्ता शेर होता है।
उसको आँख दिखा दो तो डर जायेगा।।

वो कतई भरोसे के काबिल नहीं है।
हाथ मिलायेगा मुकर जायेगा।।

कभी होश वालो समझाओ तो शराबी को।
वो मैखाना छोड़कर सीधा घर जायेगा।। ~ प्रवेश ~