बड़े आए हैं
मदर्स डे वाले
तुझे फुरसत न हो
तो कोई बात नहीं
जब वो करे तो
उसका फोन उठा ले
तू पैंसे भेजकर
फर्ज़ अदा समझता है
कभी पूछ ले- माँ
कैसे हैं पाँव के छाले
तुझे छुट्टी नहीं मिलती
कि तू उसके पास जाकर रह
अपने घर में जगह बना
उसे पास बुला ले
बड़े आए हैं
मदर्स डे वाले
~प्रवेश~
सुन्दर
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDelete