Sunday, May 12, 2024

बड़े आए हैं मदर्स डे वाले

 बड़े आए हैं 

मदर्स डे वाले


तुझे फुरसत न हो 

तो कोई बात नहीं 

जब वो करे तो

उसका फोन उठा ले


तू पैंसे भेजकर 

फर्ज़ अदा समझता है

कभी पूछ ले- माँ

कैसे हैं पाँव के छाले


तुझे छुट्टी नहीं मिलती

कि तू उसके पास जाकर रह

अपने घर में जगह बना

उसे पास बुला ले


बड़े आए हैं 

मदर्स डे वाले 

~प्रवेश~

2 comments: