मेरा दीवानापन अलग है
कभी साथ ही खेला किये खाया किये हम |
अब जवानी की बात है, बचपन अलग है ||
क़यामत तक हमराह बनने की कसम क्या !
कहते नहीं क्यों अब तुम्हारा मन अलग है ||
नजर आये तुम्हे कुछ और ही शीशे में शायद |
अब ये ना कह देना कि ये दरपन अलग है ||
तुम नही हो आज तो तनहा नहीं मैं |
महफ़िलें हैं और सूनापन अलग है ||
दीवाने हैं मगर खुद सा दीवाना समझ ना लेना |
तुम्हारी दीवानगी से मेरा दीवानापन अलग है ||
प्रवेश
कभी साथ ही खेला किये खाया किये हम |
अब जवानी की बात है, बचपन अलग है ||
क़यामत तक हमराह बनने की कसम क्या !
कहते नहीं क्यों अब तुम्हारा मन अलग है ||
नजर आये तुम्हे कुछ और ही शीशे में शायद |
अब ये ना कह देना कि ये दरपन अलग है ||
तुम नही हो आज तो तनहा नहीं मैं |
महफ़िलें हैं और सूनापन अलग है ||
दीवाने हैं मगर खुद सा दीवाना समझ ना लेना |
तुम्हारी दीवानगी से मेरा दीवानापन अलग है ||
प्रवेश
No comments:
Post a Comment