पानी और शराब
अजी ! खाली दिमाग
शैतान का घर ,
यूँ ही बैठे -बैठे
खयाल आ गया |
दोनों ही तरल
और पेय हैं ,
फिर भी दोनों में
भेदभाव किया जाता है ,
शराब तो पी जाती है ,
जबकि पानी पिया जाता है |
फिर खयाल आया कि
पानी से कोई
बहकता नहीं ,
पानी पीकर ना ही
बना है कभी ,
पानी पीकर कोई
घर उजड़ता नहीं |
शराब से ज्यादा
जरूरी है पानी ,
फिर भी पानी की
किसी को लत नहीं |
कई गुना कम कीमत है
एक बोतल पानी की ,
इसीलिये पानी की
क़द्र भी नहीं की जाती है ,
अब समझ में आया,
क्यों पिया जाता है पानी ,
और शराब क्यों पी जाती है |
"प्रवेश"
No comments:
Post a Comment