कभी - कभी
जिनके नाम से चलती थी साँसे ,
वही अब कभी - कभी ख्यालों में आते हैं |
जिनके दीदार से होती थी सुबह ,
जिनकी आगोश में गुजरता था दिन ,
जिनके नाम से ढलती थी शाम ,
वही अब कभी - कभी ख्यालों में आते हैं |
कभी जिनको हमने खुदा माना अपना ,
और सदा सर- आँखों पर बिठाया ,
कभी जिनके संग में खायी थी कसमें,
वही अब कभी - कभी ख्यालों में आते हैं |
हमने सदा ही ख़ुशी चाही जिनकी ,
साया कभी गम का पड़ने दिया ना,
इतना बड़ा गम दिया है जिन्होंने ,
वही अब कभी - कभी ख्यालों में आते हैं |
हमको पता न हमारी खता का ,
फिर भी उन्होंने सजा हमको दी है ,
कभी जिनकी राहों के काँटे चुगे थे ,
वही अब कभी - कभी ख्यालों में आते हैं |
अब एक ख्वाहिश है ग़मगीन दिल की ,
और हम यही माँगते हैं खुदा से ,
कभी हम भी जाएँ ख्यालों में उनके ,
जो कभी - कभी हमारे ख्यालों में आते हैं |
"प्रवेश"
कभी - कभी का मतलब अक्सर नहीं बल्कि बहुत कम (rare ) है |
कभी - कभी का मतलब अक्सर नहीं बल्कि बहुत कम (rare ) है |
No comments:
Post a Comment