ग़म इतने कि खुशियों का खयाल नहीं आया ।
मुल्क में इस बार नया साल नहीं आया ।।इस कदर दिखी गर्मजोशी जुल्म के खिलाफ ।
सर्दी में पहले कभी ऐसा उबाल नहीं आया ।।
लहू हर मजहब का इक रंग हो गया ।
जात - पात का कोई सवाल नहीं आया ।।
गुजरे साल में कई रुखसत हुए फ़नकार ।
वक़्त बेरहम को कोई मलाल नहीं आया ।।
साल भर ग़मों का ही दौर सा चला ।
खुशियों के बाजार में उछाल नहीं आया ।।
" प्रवेश "
No comments:
Post a Comment