सांड और बैल
अय्याश और आवारा सांड
धिक्कारता रहा ,
ताने देता रहा
गाडी में जुते बैल को
और दिखता रहा झूठी शान
अपने निठल्लेपन की ।
शाम हुई ,
सांड भटकता रहा
दर - ब - दर
टुकड़ों के लिये
और रात बितायी
सर्दी में ठिठुरकर ,
पौलिथिन खाकर ।
बैल को
छप्पर मिला और
खल में सना हुआ चारा ।
मेहनत करने वाले
कभी भूखे नहीं सोते
मगर
हर बैल की किस्मत
एक सी नहीं होती ।
छप्पर के संग चारा
और चारे के संग छप्पर
किस्मत वालों को नसीब होता है ।
" प्रवेश "
अय्याश और आवारा सांड
धिक्कारता रहा ,
ताने देता रहा
गाडी में जुते बैल को
और दिखता रहा झूठी शान
अपने निठल्लेपन की ।
शाम हुई ,
सांड भटकता रहा
दर - ब - दर
टुकड़ों के लिये
और रात बितायी
सर्दी में ठिठुरकर ,
पौलिथिन खाकर ।
बैल को
छप्पर मिला और
खल में सना हुआ चारा ।
मेहनत करने वाले
कभी भूखे नहीं सोते
मगर
हर बैल की किस्मत
एक सी नहीं होती ।
छप्पर के संग चारा
और चारे के संग छप्पर
किस्मत वालों को नसीब होता है ।
" प्रवेश "
No comments:
Post a Comment