Monday, April 23, 2012

इससे पहले कि दम निकले

इससे पहले कि दम निकले

इससे पहले कि दम निकले ,

नेकी की ओर कदम निकले ।


कोशिश करो , दे पाओ ख़ुशी ,

जिंदगी से सबकी गम निकले ।


मैं ना रहे , अहम् ना रहे ,

अगर निकले तो हम निकले ।


वादे तो बदनाम हैं टूटने के लिये ,

कभी ना टूटे वो कसम निकले ।


बसंत भी सदा नहीं रहता ,

सदाबहारी का वहम निकले ।


गर्दिशों में भी  जोश कम ना हो ,

चोट पड़े तो लहू गरम निकले ।


फकीर ही नहीं , दाता भी बन ,

ज्यादा ना सही तो कम निकले ।


खुदा नहीं तू , खिलौना भर है ,

दिलोदिमाग से ये भरम निकले ।


प्रवेश 

3 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. कुछ जोड़ने की गुस्ताखी कर रहा हूँ, गुस्ताखी माफ़ .... अर्ज किया है :~~

    इरादों की बुलंदी का गीत गाते थे जो,
    दरअसल वो 'कोफ्ता-ए-दिल-नरम' निकले ।

    शर्म-शर्म कहते थे, सच कुछ और था,
    अजी वो हजरत तो बड़े ही बेशर्म निकले ।

    इस हाथ दे उस हाथ लेना है यहाँ पर,
    यहीं पर समूचा "हिसाबे-ए-करम" निकले ।

    फकत नेकी-बदी जाएगी साथ हमारे,
    और कुछ साथ जायेगा ये 'भरम' निकले ।

    हमने हमेशा ही वफाओं के गीत गाये,
    पर वो जालिम तो बेवफा सनम निकले ।

    सिकन्दर दुनिया में ख़ाली हाथ आया,
    उसका जनाजा देखा 'हाथ' ख़ाली निकले ।

    पैदा होना, मरना फिर जनम लेना हुआ,
    "मुकम्मल" मरने में कई जनम निकले ।

    मरने से पहले मरना, ये बात है गलत,
    भरपूर जीलें तब जाके कहीं दम निकले ।

    https://www.facebook.com/ASHOK.KUMAR.JAISWAL.1960

    ReplyDelete