नल की टोंटी हुई ख़राब
पानी जाये बेकार
इस बरबादी के लिये
जिम्मेदार सरकार ।
आओ मिलकर गाली दें ।
कूड़ा फेंकें सड़क पर
बड़े - बड़े होशियार
फिर चिल्लायें लग गया
कूड़े का अंबार ।
आओ मिलकर गाली दें ।
शीश-कवच पहना नहीं
आ गये टाँके चार
सिर फट जाने के लिये
जिम्मेदार सरकार ।
आओ मिलकर गाली दें ।
दाएँ - बाएँ देखकर
सड़क नहीं की पार
अनचाहा एक हादसा
कर गयी मोटरकार ।
आओ मिलकर गाली दें ।
जल्दी - जल्दी के लिये
घूस खिलाते यार
काम निकलते ही कहें
हो गया भ्रष्टाचार ।
आओ मिलकर गाली दें ।
घात लगाये बैठे हैं
कुत्ते - गिद्ध - सियार
घर से जिनको नहीं मिले
कभी भले संस्कार ।
आओ मिलकर गाली दें । ~ प्रवेश ~
पानी जाये बेकार
इस बरबादी के लिये
जिम्मेदार सरकार ।
आओ मिलकर गाली दें ।
कूड़ा फेंकें सड़क पर
बड़े - बड़े होशियार
फिर चिल्लायें लग गया
कूड़े का अंबार ।
आओ मिलकर गाली दें ।
शीश-कवच पहना नहीं
आ गये टाँके चार
सिर फट जाने के लिये
जिम्मेदार सरकार ।
आओ मिलकर गाली दें ।
दाएँ - बाएँ देखकर
सड़क नहीं की पार
अनचाहा एक हादसा
कर गयी मोटरकार ।
आओ मिलकर गाली दें ।
जल्दी - जल्दी के लिये
घूस खिलाते यार
काम निकलते ही कहें
हो गया भ्रष्टाचार ।
आओ मिलकर गाली दें ।
घात लगाये बैठे हैं
कुत्ते - गिद्ध - सियार
घर से जिनको नहीं मिले
कभी भले संस्कार ।
आओ मिलकर गाली दें । ~ प्रवेश ~
बहुत सुंदर
ReplyDelete