Sunday, November 19, 2017

गण्डक भिड़ गए हाथी से
जोशीले - करामाती से
भौं - भौं करते, कूं कां करते
गुस्सा होते, गाली बकते
बिगड़ैले उत्पाती से
गण्डक भिड़ गए हाथी से

हाथी तो मतवाला है
उसका अंदाज निराला है
कान नहीं देता भौं- भौं पर
वाकिफ़ गण्डक की जाति से
गण्डक भिड़ गए हाथी से

गण्डक गंदा काम करें
हाथी को बदनाम करें
हाथी राजा को परवाह नहीं
गण्डक की बकबाती से
गण्डक भिड़ गए हाथी से। ~ प्रवेश ~

No comments:

Post a Comment