Wednesday, July 19, 2017

गाँव के लोग

शहरी से हो गए हैं गाँव के लोग
खुद ही में खो गए हैं गाँव के लोग।

कभी एक का दर्द सबका दर्द होता था
अब बड़े बेदर्द हो गए हैं गाँव के लोग।

एक गाँव से दस गाँव की ख़बर रखते थे
अपनों से बेख़बर हो गए हैं गाँव के लोग।

किस्से कहानियों में रात कटती थी
टीवी - मोबाइल के हो गए हैं गाँव के लोग।

पलायन जिस तरह सबको बहाकर ला रहा है
इक दिन कहोगे ग़ायब हो गए हैं गाँव के लोग । ~ प्रवेश ~

Monday, July 17, 2017

ये तू मुझसे क्या चाहता है !

ये तू मुझसे क्या चाहता है !
दर्द देकर दवा चाहता है!!

बबूल पर आम नहीं लगते हैं।
दगा के बदले वफ़ा चाहता है!!

पैर अपनों की छाती पे रखकर
बता कौन सा आसमाँ चाहता है!!

भला कह, भला सुन, भला लिख, भला कर।
अपना अग़र तू भला चाहता है।।

कभी आईने से भी बतिया लिया कर।
खुद से कहाँ भागना चाहता है !! ~ प्रवेश ~

Tuesday, July 11, 2017

चुप रह, बोल मत

चुप रह, बोल मत
जुबाँ अपनी खोल मत

होनी को झेल ले
बात ज्यादा तोल मत

कमा, खा, ऐंश कर
जेबें टटोल मत

ऊँचा  सोच, नीचा सोच
ज़हर मगर घोल मत

सीधी कह, सच्ची कह
बातें कर गोल मत

या फिर

चुप रह बोल मत
जुबाँ अपनी खोल मत। ~ प्रवेश ~

Sunday, July 9, 2017

क्यों झूठी शान लिये फिरते हो।

क्यों झूठी शान लिये फिरते हो।
क्यों दिखावे की दुकान लिये फिरते हो!!

ये लोग किसी चीज की कीमत नहीं जानते।
क्यों हथेली पर ज़ान लिये फिरते हो !!

बड़ी जल्दी थक - हार - बैठ जाओगे।
क्यों बेवजह इतना सामान लिये फिरते हो!!

बचा सको तो अपने हिस्से की जमीन।
क्यों सर पर सारा आसमान लिये फिरते हो!!

तुम्हें ख़बर है वो ज़वाब न दे पाएंगे।
क्यों इम्तहान पे इम्तहान लिये फिरते हो!!

चुकाना ही होता है हर शख्स का हिसाब।
आप यूं ही सबका अहसान लिये फिरते हो!! ~ प्रवेश ~

गुरु बहुत हैं

गुरु बहुत मिले
मध्यांतर में ताश खेलने चले जाने वाले
हारकर आये तो बच्चों की धुनाई
जीत गए तो तुन के तले चटाई बिछाकर सो जाना
अ आ इ ई तो सिखाया ही

छोटी सी गलती पर पत्थर ढुलवाना
ताकि बनाया जा सके विद्यालय का मैदान
जहाँ आराम से खड़े हो सकें सभी बच्चे प्रार्थना के लिए
खेल सकें कूद सकें , कसरत कर सकें
तबादले के बाद भी वो मैदान वहीँ है
अंग्रेजी पढ़ना - लिखना तो सिखाया ही

छात्रों से खैनी, गुटखा, बीड़ी - सिगरेट मँगाना 
सरेबाजार उनके साथ ताश पत्ते पीटना
साँझ ढले साथ में दावत उड़ाना
किसी की बेटी - बहू छेड़ना और जूते खाना
विषयों का ज्ञान तो कराया ही 

घंटा बजते ही कक्षा में चले आना
विषय से हटना नहीं, कुछ भी रटना नहीं
जो समझ लोगे तो समझ जाओगे
रटोगे तो पछताओगे
भौतिकी क्या खूब समझायी

क्रोध नहीं करना, बेवजह नहीं डरना
बात समझे बिना जवाब नहीं देना
पीछे नहीं मुड़ना, बेपर नहीं उड़ना
कंप्यूटर तो सिखाया ही

सीखना आज भी जारी है
क्योंकि गुरु बहुत हैं | ~ प्रवेश ~